राजकुमार भगत
पाकुड़। बुधवार 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पर्यटन कला संस्कृति,खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार के निर्देश के आलोक में झारखंड आदिवासी महोत्सव 2023 जिला प्रशासन पाकुड़ के द्वारा जिला स्टेडियम(बैंक कॉलोनी) में दो दिवसीय फुटबॉल एवं एथलेटिक्स, तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल, एथलेटिक्स एवं तीरंदाज़ी प्रतियोगिता में जिले के लगभग 500 खिलाड़ी भाग लिया। पफाईनल मैच एवं पुरस्कार वितरण 10 अगस्त को होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती जूली खिष्टमणी हेम्ब्रम, उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, सहायक समाहर्ता-सह-सहायक दंडाधिकारी श्री कृष्णकांत कनवाड़िया, जिला खेल पदाधिकारी श्री राहुल कुमार, जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष ए.के.गांगुली, जिला परिषद सदस्य श्रीमती मंजुला हांसदा, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रणवीर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रथम दिवस फुटबॉल मैच का पहला मुकाबला एस.टी मारिया गोराटी तोराई बनाम जीदातो मिशन कालिकापुर के बीच खेला गया, जिसमें प्लेंटी सूट से 03 -04 से जीदातो मिशन विजय रही। वही दूसरा मुकाबला हरिंणाडागा हाई स्कूल बनाम जूनियर 11 स्टार क्लब के बीच खेला गया। जिसमें 00 -01 से जूनियर 11 स्टार विजय रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवीण कुमार,पंकज अग्रवाल, नारायण चंद्र रॉय, राजेश कॉल, मृणाल चौरसिया, अज्जू मंडल, कॉमेंटेटर एम.डी शकील हक,भैरव चुंडा मुर्मू।






Related Posts

अपर सचिव ने पाकुड़ में किया विकास कार्यों का औचक निरीक्षण, कहा — सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार ही हमारी प्राथमिकता।
