अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत बसंतपुर पंचायत के मुर्गाडांगा फुटबॉल मैदान में बुधवार को मुखिया संघ द्वारा विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया।जिसकी अध्यक्षता मुखिया संघ के अध्यक्ष सोलेन हेम्ब्रम ने किया।सोलेन हेम्ब्रम ने कहा आदिवासी समाज के लोग आज भी अपने हक और अस्तित्व की रक्षा के लिए लड़ रहे है।कई आदिवासी के प्रजाति विलुप्त होने के कगार पर पहुँच गया है। आदिवासी परिवार के लोग आज भी अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए दो समय की रोटी की जुगाड़ में देश के दूसरे राज्यो में मजदूरी करने जाते है । कई प्रवासी मजदूरों का काम के दौरान मौत भी हो जाती है । संविधान में लिखित आदिवासी के सभी अधिकारों को आज तक किसी भी सरकार नही दिया है। आदिवासी को जो अधिकार व सम्मान मिलना चाहिए था। वो आज तक किसी सरकार नही दिया। आदिवासी को केवल वोट बैंक बनाकर रखा है। मोके पर मुखिया सलोमी बेसरा , शुशीला मरांडी , सुभाष हांसदा , अनिता सोरेन ,कालेश्वर हेम्ब्रम सहित अन्य मुखिया सहित जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे।