बजरंग पंडित
पाकुड़: पाकुड़ शहर के हरिणडांगा स्थित डाइट भवन में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया,जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्यातिथि उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल एवं एसपी हृदिप पी जनार्दनन पहुँचे। जहाँ आदिवासियों ने डीसी डीडीसी समेत आला अधिकारियों का आदिवासी रीति रिवाज से भव्य स्वागत किया।वही कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्राओं ने रंगा रंग प्रदर्शन किया। साथी आदिवासी नृत्य से लोगों का मन मोहा।साथ ही आदिवासी समुदाय कैसे जागरूक हो एवं हर क्षेत्र में कैसे आगे बढ़े इस पर जनप्रतिनिधियों द्वारा मंच से परिचर्चा की गई।
इधर डीसी एवं एसपी सहित कई आलाधिकारियों ने जीप सदस्य मंजुला हांसदा,शिवचरण मालतो, डॉ शंकर लाल मुर्मू,डीईओ रजनी देवी को पंची एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।



Related Posts

अपर सचिव ने पाकुड़ में किया विकास कार्यों का औचक निरीक्षण, कहा — सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार ही हमारी प्राथमिकता।
