Search

July 2, 2025 4:08 am

सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल,

रिपोर्ट–धीरेन साहा

महेशपुर(पाकुड़):– प्रखंड के थाना क्षेत्र के नारायणगढ़ गांव के पास एक मोटरसाइकिल चालाक ने सड़क किनारे जा रहे एक बुजुर्ग को जोरदार धक्का मार दिया,धक्का के कारण दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक महेशपुर थाना क्षेत्र के सुगनी टोला गांव निवासी संजय राय और लालबाबू बाइक पर सवार होकर पाकुड़िया की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में नारायणगढ़ गांव के समीप सड़क किनारे पैदल जा रहे एक व्यक्ति को बाइक चालक ने जोरदार धक्का मार दी। जिससे बाइक चालक व सड़क किनारे चलने वाला व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उधर घटना की सूचना महेशपुर थाना पुलिस को मिलते ही एएसआई पुनीत कुमार गौतम दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर घायलों को बेहतर इलाज के महेशपुर हॉस्पिटल पहुंचाया।हॉस्पिटल के डॉक्टर ने घायल दोनों व्यक्तियों को मरहम पट्टी कर बाहर रेफर कर दिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर