Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 9:06 am

Search
Close this search box.

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत विद्यालय के छात्र- छात्राओं को किया,गया जागरूक।



*सड़क सुरक्षा से ही जीवन की रक्षा संभव है नेक नागरिक
बाबा।*

*जिला ब्यू:-रो अमित चौधरी।*
साहिबगंज/तालझारी:-बुधवार को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत तालझारी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार टुडू के नेतृत्व में तालझारी थाना के निकट राजकीय बुनियादी विद्यालय तालझारी एवं मॉडल विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच सड़क सुरक्षा से जुड़े नियम के बारे में जानकारी दी गई।

*क्या कहते हैं थाना प्रभारी तालझारी।*

वही तालझारी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार टुडू ने बताया कि आप जब विद्यालय आते हैं तो अपने साइड से आऐ, आगे पीछे अगल बगल हमेशा ध्यान रखें, अपने घर के अन्य सदस्य को भी सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दे। वही थाना के एसआई उपेंद्र कुमार दास ने भी विद्यालय के छात्र छात्राओं को जागरुक करते बताया कि आपके पिता या आपके भाई जब भी घर से बाइक लेकर निकले तो उन्हें समझाते हुए कहिए कि आप अपना हेलमेट लगाकर ही घर से बाहर जाइए, शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाइए तथा कभी भी आपके पिता या भाई घर से बाहर गए हो तो,उनको कभी भी मोबाइल पर नहीं कहिए कि जल्दी घर आइए, जिसके चलते जल्दबाजी में आने के कारण दुर्घटना घट जाती है। इसे ध्यान रखना है।

*क्या कहते हैं नेक नागरिक बाबा।*

वही मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित जिला उपायुक्त द्वारा नेक नागरिक का दर्जा प्राप्त तथा हमेशा सड़क दुर्घटना में राहगीरों की मदद करने वाले समाजसेवी प्रजापति प्रकाश बाबा ने छात्र छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा कि आपके घर के कोई भी सदस्य जो वाहन चलाते हो, उन्हें समझाते हुए कहिए कि आप दो चक्का वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं, शराब पीकर वाहन नहीं चलाइए, तथा सड़क पर कहीं भी कोई अन्य राहगीर की सड़क दुर्घटना में गिरकर घायल पड़ा मिले तो उनको भी आप लोग अवश्य मदद करें, इस कार्य के लिए सरकार द्वारा निर्धारित राशि एवं अच्छी कार्य को लेकर प्रशस्ति पत्र भी दिया जा रहा है इससे किसी का भला भी होगा तथा आपका मान-सम्मान भी समाज में बढ़ेगा मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश यादव एवं शिक्षक शिक्षिका सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर