Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 8:01 am

Search
Close this search box.

सत्य सनातन संस्था ने पुलवामा हमले में वीरगति प्राप्त अमर जवानों को दी श्रद्धांजलि।



तोफिक राज की रिपोर्ट पाकुड़।


पाकुड़। सत्य सनातन संस्था के सदस्यों ने मंगलवार को नगर के इंदिरा चौक पर पुलवामा में वीरगति प्राप्त हुए अमर जवानों की याद में श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।संस्था के उपाध्यक्ष सागर चौधरी ने बताया कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा जिले के श्रीनगर जम्मू राजमार्ग पर अवन्तिपोरा क्षेत्र में आतंकवादियों द्वारा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के भारतीय सुरक्षा कर्मियों के काफिले को निशाना बनाकर पूरे बटालियन पर हमला किया था। जिसमें लगभग 40 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए थे। वीरगति प्राप्त अमर जवानों को संस्था के सदस्यों ने बारी – बारी से पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।वही संस्था के सक्रिय सदस्य अमित साहा ने कहा मातृभूमि की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले उन सभी पराक्रमी अमर जवानों का यह देश सदैव ऋणी रहेगा। उनके बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा। 14 फरवरी को पश्चिमी सभ्यता की अंधी नकल वेलेंटाइन डे के नाम पर फूहड़ता का प्रदर्शन करने वालों को पहले कथित वेलेंटाइन मानते है।परंतु ये भूल जाते है कि इसी दिन पुलवामा में हमारे वीर जवानों पर आतंकवादियों का कायराना हमला हुआ था। जो कि हमारे लिए काला दिवस है। इसलिए उन वीरों के बलिदान दिवस पर स्वार्थी होकर ऐसे निरर्थक पश्चिमी त्यौहार मना उनके बलिदान के अपमान से बचना चाहिए तथा आज 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाने वाले अंग्रेजों के मानसिक गुलाम न बनने के स्थान पर पुलवामा हमले में मातृभूमि की रक्षा करते हुए बलिदान हुए वीरों का स्मरण करें और संस्था भी निरंतर यही करती आ रही है।वीरगति प्राप्त भारत के सपूत संस्था के सदस्यों ने मंगलवार को नगर के इंदिरा चौक पर संस्था के उपाध्यक्ष सागर चौधरी की अध्यक्षता में सभी वीरगति प्राप्त जवानों को भावभिभोर होकर पहले दो मिनट का मौन रखा एवम् शान्ति पाठ किया।मौके पर संस्था के सयुक्तसचिव अजय भगत , विशाल भगत ,सत्यम भगत, सत्यम कृष्णा , रमन मिश्रा, राकेश सिंह, दिनेश केवट, गुड्डू त्रिवेदी , अभिनव झा, मिंटू गिरी, मनोज रजक, तारक भगत व सानू रजक, अधिवक्ता सह संस्था के विधि सलाहकार पिंटू दास, प्रोलय कुमार कर,सहित अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर