Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 1:54 pm

Search
Close this search box.

सत्य साईं सेवा समिति की ओर से निशुल्क होम्योपैथिक मेडिकल का शुभारंभ फीता काटकर किया गया।

धीरेन साहा

महेशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित साईं धर्मशाला में सत्य साईं सेवा समिति की ओर से निशुल्क होम्योपैथिक मेडिकल का शुभारंभ फीता काटकर किया गया. इस अवसर पर संस्था के स्टेट मेडिकल इंचार्ज व सत्य साईं सेवा संगठन के डॉ. देवकांत ठाकुर ने बताया कि महेशपुर में होम्योपैथिक मेडिकल में प्रत्येक सप्ताह गुरुवार को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक मरीजों का निशुल्क उपचार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य जन सेवा करना है मानव सेवा ही माधव सेवा है. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए यहां निशुल्क होम्योपैथिक मेडिकल का शुभारंभ किया गया है. बताया कि यह शिविर पहले भी साई धर्मशाला परिसर में कन्वीनर राजेश अग्रवाल के द्वारा लगाया जाता है. लेकिन कुछ कारणवश शिविर लगाया नहीं जा सका. लेकिन अब बाबा कहते हैं कि मानव सेवा ही माधव सेवा है. इसी के तहत अब झारखंड के अन्य जिलों में भी बाबा के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर सभी जिलों में शिविर लगाते हुए सत्य साईं बाबा का संदेश सेवा के माध्यम से पहुँच सकेगा. साथ ही सत्य साईं बाबा के भक्तो ने आगामी आठ, नौ और दस सितंबर को रांची में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा सम्मेलन को लेकर बैठक कर चर्चा करते हुए रणनीति तैयार की. मौके पर राजेश अग्रवाल, कृष्णा कुमार पांडेय, राम कुमार, पुलक घोष, शाकेश अग्रवाल, सीताराम सिंह, पिंटू सिंह, भवानी राय, अमल राय, सरोज पांडेय, संतोष तिवारी, किशोरी अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, मुन्नी घोष, रेखा घोष सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर