मृत्युंजय कुमार
पाकुड़िया प्रखंड के सभागार भवन में सबकी योजना सबका विकास अभियान 2023-24 के निमित ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को समाप्त हो गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड संसाधन दल सहित मास्टर प्रशिक्षकों ने 9 पंचायत के सचिव एवं मुखिया स्वास्थ्य सहिया, जल सहिया, मनरेगा मेट को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर में बीपीआरओ त्रिदीप शिल ने बताया कि पंचायतों की ग्रामीण भारत के परिवर्तन में राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर प्रमुख योजनाओं के प्रभावी और कुशल कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका है। 2023-24 के लिए सबकी योजना सबका विकास (जीपीडीपी) तैयार करने हेतु जन योजना अभियान चलाया गया। इसके तहत ग्रामसभा को सशक्त बनाने के लिए ग्रामसभा के जरिए ही योजनाओं के चयन की जानकारी दी गई। पंचायत स्तर ग्रामसभा के माध्यम से योजनाओं का चयन किया जाना है । जिसमें मनरेगा, बाल विकास, 15 वें वित्त, विद्युत, पेयजल, स्वास्थ एवं शिक्षा के साथ 15 वें वित्त आयोग के लिए योजनाएं चयनित की जाएगी।जो ग्राम पंचायतों को वित्तीय वर्ष 2023-24 की वार्षिक कार्य योजना बनाने में सक्रिय सहयोग करेंगे। मौके पर प्रखंड9 पंचायत के मुखिया, जल सहिया, जेएसएलपीएस कर्मी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।