पाकुड़—-
पाकुड़: इन दिनों पाकुड़ में रही भीषण ठंड से सभी लोग पूरी तरह से परेशान है।लेकिन सबसे बुरा हाल गरीबों का है। गरीबों के सुख व दुख में साथ रहने वाले युवा समाज सेवी अजहर इस्लाम हर वर्ष सर्दी के दिनों में गांवों में पहुंचकर लोगो के बीच कंबल सहित अन्य कपड़ों को वितरण करते है। सोमवार को उन्होंने नशीपुर, चेंगाडांगा,बोस्टमडांगा, विक्रमपुर व पत्थरघटा गांव के असहाय गरीब लोगों के बीच कंबल का वितरण किया।समाज सेवी अजहर से पूछे जाने पर कहा कि इस साल अन्य अन्य वर्ष की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही सर्दी पड़ रही है।जिससे गरीबों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए समाज के सभी लोगों को इनकी मदद के लिए आगे आना होगा।बतादे कि बीते वर्ष भी समाजसेवी अजहर ने जिले के कई क्षेत्रो में जाकर गरीबों को कंबल देकर राहत पहुंचाने का कार्य किया था।जिले के गरीब ग्रामीण जिला प्रशासन व समाज के जिम्मेदार लोगों से कंबल पाने की बाट जोहते रहते है। सर्दी के दिनों में लोगों के सहयोग से कंबल मिलने पर गरीबों की सर्दी आसानी से कट जाती हे।
बाइट- अजहर इस्लाम
बाइट- मोरफुल शेख, मुखिया