धीरेन साहा
पाकुड़िया पिछले दिनों जिला मुख्यालय पाकुड़ स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित संकुल स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों के लिए उषा देवी सरस्वती शिशु मंदिर पाकुड़िया में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन हुआ । इस अवसर पर समारोह का उद्घाटन पाकुड़िया थाना के सब इंस्पेक्टर रोशन कुमार सिंह, पाकुड़िया पंचायत समिति सदस्य गायत्री देवी,विद्यालय के सचिव भुवनेश्वर नाथ ओझा,उपाध्यक्ष तारक साव,प्रधानाचार्य नीरज कुमार तिवारी एवं कोषाध्यक्ष सुबोध भगत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित एवं भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। उद्घाटन के उपरांत सचिव भुवनेश्वर ओझा ने मुख्य अतिथि सब इंस्पेक्टर रोशन कुमार सिंह का स्वागत उन्हे चादर ओढ़ाकर किया । इसके बाद रोशन कुमार सिंह ने प्रश्न मंच प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उत्साह को बढ़ाया । मंच का संचालन आचार्य निलय दास ने किया। कार्यक्रम में सभी आचार्य एवं भैया बहने उपस्थित थी ।

Related Posts

अपर सचिव ने पाकुड़ में किया विकास कार्यों का औचक निरीक्षण, कहा — सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार ही हमारी प्राथमिकता।
