सतनाम सिंह
अंगवस्त्र देकर उपायुक्त ने की भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित
पाकुड़। अमृत महोत्सव अंतर्गत “मेरी मिट्टी, मेरा देश” अभियान की शुरुआत नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत रानी दिग्गी पटाल में देश के सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम की श्री गणेश की गई। सर्वोच्च बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों, वीरों की याद में स्थापित शिलापट्ट का अनावरण उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल, सहायक समाहर्ता श्री कृष्णकांत कनवाड़िया, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर रानी दिग्गी तालाब के पास वसुधावंदन कार्यक्रम तहत पौधारोपण कार्य प्रारंभ किया गया है। कार्यक्रम में मातृभूमि के लिए बलिदान देने वाले वीरों को दीप के साथ पंच शपथ के जरिये याद किया गया। मौके पर उपायुक्त द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया नगर परिषद के द्वारा मिट्टी कलश में मिट्टी इकट्ठा की गई। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें शिलाफल्कम (स्मारक पटिका)का निर्माण, पंच शपथ एवं सेल्फी, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन, ध्वजारोहण पश्चात राष्ट्रगान का भी आयोजन किया गया। पंचायतों में अमृत सरोवर के चारों ओर 75 स्वदेशी वृक्षारोपण किया गया। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि केंद्र एवं राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में 09 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक जिले के सभी पंचायतों एवं ग्रामों से मिट्टी एकत्र कर उसे प्रखंड के माध्यम से जिले में उपलब्ध करवाना है तथा मिट्टी एकत्र करते हुए सेल्फी भी लिया जाएगा। तत्पश्चात संग्रहित मिट्टी को कलश में भरकर कर्तव्य पथ, नई दिल्ली ले जाया जाएगा, जहां देश भर की मिट्टी को एकत्र कर 30 अगस्त को मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मौके पर नगर परिषद प्रशासक कोशलेश कुमार यादव, एसएमपीओ पवन कुमार, समेत अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे।