Search
Close this search box.

Search

December 3, 2024 11:05 pm

Search
Close this search box.

*सामाजिक योगदान के लिए एनटीपीसी पकरी बरवाडीह को किया गया सम्मानित*

बड़कागांव रिपोर्टर प्रदीप कुमार


बड़कागाँव:- देश की प्रसिद्ध संस्था पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया के द्वारा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 44वें ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया। इस कॉन्फ्रेंस में जनता से संवाद एवं सामाजिक योगदान देने वाले देशभर के विभिन्न कंपनियों को सम्मानित किया गया। उन्हीं कंपनियों में से एक कंपनी हमारे जिले की एनटीपीसी पकरी बरवाडीह भी थी। कंपनी को सामाजिक उत्थान, स्वास्थ्य सुविधाएं एवं जागरूकता अभियान के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किए गया । हजारीबाग जिला और विशेष रूप से बड़कागांव प्रखंड में अनेक जागरूकता अभियान के साथ-साथ सामाजिक उत्थान के कार्यों में लगी एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजनाओं को 6 कैटेगरी में पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इनमें सबसे प्रमुख कंपनी को आसपास के क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने के लिए द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं निगम सामाजिक दायित्व (CSR) के तहत महिलाओं के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के लिए तृतीय एवं आईटीआई के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण दिए जा रहे अभियान के लिए भी कंपनी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा कंपनी को कॉरपोरेट फिल्म हिंदी कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार, कॉरपोरेट फिल्म इंग्लिश कैटेगरी में दूसरा और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम के लिए तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कारों से सम्मानित होने के बाद एनटीपीसी पकरी बरवाडीह के अधिकारियों ने कहा कि अवार्ड मिलना हमारे लिए गर्व की बात है इससे हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है हम आगे भी सामाजिक उत्थान के कार्यों में लगे रहेंगे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर