*पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा हुए शामिल*
साहिबगंज सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया
संवाददाता
साहिबगंज मनिहारी गंगा पुल बना रही दिलीप बिल्ड कॉन कम्पनी के कास्टिंग यार्ड 1 में बुधवार दोपहर 2 बजे आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि साहिबगंज पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किसपोट्टा एसडीपीओ राजेंद्र दुबे पुलिस इंस्पेक्टर शशि भूषण चौधरी मुफ्फसिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश एसआई सोनी खलखो और डीबीएल कम्पनी के मैनेजर भानू प्रताप सिंह वाहन प्रबंधक पप्पू यादव और अन्य कर्मचारी महजूद थे सबसे पहले जिला प्रशासन के द्वारा एलसीडी प्रोजेक्टर में लोगो को देश में होने वाली दुघर्टना के बारे में विडियो दिखाया गया उसके बाद पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने देश में होने वाली सड़क दुर्घटना के बारे में लोगो का बताया वही उन्होंने अपने भाषण में बताया की हर साल देश में सड़क दुघर्टना से लगभग 5 लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है इस से बचने के लिए लोगो को नियम का पालन करना चहिए वाहन चलाते समय सभी लोगो को सेफ्टी बेल्ट पहना चहिए वाहन चलाते समय शराब का सेवन नही करना चहिए और गंगा पुल बना रही कम्पनी के तरफ से हर सफ्ता सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा वही साहिबगंज जिले आज से लोगो को सड़क दुर्घटना से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए गंगा पुल निर्माण कार्य खत्म होने तक एक भी सड़क दुघर्टना किए बिना कार्य पूर्ण करे यही आशा है मौके पर गंगा पुल निर्माण कार्य में लगे सभी कर्मचारी महजूद थे
लेटेस्ट न्यूज़
महेशपुर में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के बाद सीआईएसएफ जवानों को थानेदार ने किया सम्मानित
November 21, 2024
9:57 pm
लूटपाट की नियत से नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात के द्वारा वृद्ध महिला को जलाकर की गई हत्या।
November 21, 2024
9:56 pm
जमीन विवाद को लेकर थाना में दो अलग अलग मामला दर्ज।
November 21, 2024
6:58 pm
यूथ चैरिटी की तरफ से शमीम अख्तर ने पीड़ित व्यक्ति को किया रक्तदान
November 21, 2024
6:57 pm