राजकुमार भगत
आवेदन 3000 सीटों की संख्या 300
पाकुड़। नगर मंत्री प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने विश्वविद्यालय के कुलपति डीएसडब्ल्यू संजय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में हिंदी एवं इतिहास विषयों में नामांकन सीटों में बढ़ोतरी की मांग की गई। बताया गया कि कालेज में 3000से अधिक छात्र छात्राओं ने नामांकन के लिए आवेदन दिया है । जबकि दोनों विषयों में मात्र 300 सीट उपलब्ध है।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सत्यम भगत ने बताया कि अभाविप पाकुड़ जिले के छात्र-छात्राओं के हितों का ध्यान रखते हुए जिले के एकमात्र सक्रिय महाविद्यालय केकेएम कॉलेज पाकुड़ में विद्यार्थीयों के नामांकन संबंधी समस्या के समाधान के लिए डीएसडब्ल्यू का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नामांकन सीटों की संख्या में वृद्धि हेतु पत्र सौंपा है। मौके पर अभाविप के शिष्टमंडल में प्रदीप मिश्रा सत्यम भगत , आनंद भंडारी अंकित जी उपस्थित रहे।