राजकुमार भगत
पाकुड़ ।नवादा पंचायत के उमवि हरिहरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामदेव मंडल को विद्यालय परिवार की तरफ से बुधवार को भावभीनी विदाई दी गई। विद्यालय में आयोजित समारोह में विद्यालय के शिक्षकों, बच्चों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने उपहार देकर सम्मानित किया। समारोह में उपस्थित मुखिया बिलाल शेख ने कहा कि रामदेव सर काफी सुलझे हुए शिक्षक हैं। सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को बच्चों तक पहुंचाने में काफी सक्रिय रहे। बच्चों समेत आम लोगों में काफी लोकप्रिय रहे। प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अब्दुल खाबिर ने कहा कि हम सभी के लिए तालिम बहुत जरूरी है । इनके साथ काम करना काफी आसान रहा। हर काम को समय पर करते थे। वहीं उमवि हरिगंज के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार राय ने कहा पाकुड़ जिले में पदस्थापित होने के साथ ही रामदेव सर से मुलाकात हुई। लंबे समय तक एक विद्यालय में सेवा देना सहज नहीं होता। आज यहां उपस्थित भीड़ और बच्चों की आंखें बता रही है कि प्रभारी प्रधानाध्यापक से बच्चों को कितना लगाव है।
वहीं सेवानिवृत्त शिक्षक रामदेव मंडल ने कहा कि यहां के बच्चों एवं अभिभावकों का काफी सहयोग मिला। उन्होंने बच्चों से कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है इसलिए सभी बच्चे आगे पढ़ाई जारी रखते हुए अपने परिवार, विद्यालय का नाम रौशन करेंगे। कार्यक्रम का संचालन सीआरपी ताईजूद्दीन शेख ने किया।
मौके पर मुखिया बिलाल शेख, अध्यक्ष अब्दुल खाबिर, शिक्षक ऋषि रंजन मंडल, सारिफुल शेख,अलताब शेख, उत्तम कुमार प्रमाणिक, हारुन अल रशिद,हरिगंज विद्यालय से नसीम अहमद, दिलीप कुमार राय, विजय नन्दन त्रिवेदी, मुस्ताक अहमद,तफिजुल शेख,जयनाल आवेदिन समेत सैकड़ों बच्चे व ग्रामीण मौजूद थे।
