Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 8:09 pm

Search
Close this search box.

सोमवार को बीजीआर कोल कंपनी के द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा।

 

पाकुड़। अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र के पचुवाड़ा नॉर्थ कोल ब्लॉक की एमडीओ कोल कंपनी बीजीआर द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक स्थानीय हाई स्कूल मैदान में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है। कोल कंपनी द्वारा आयोजित इस मेडिकल कैम्प में आमजनों के लिए मुफ्त जांच शिविर एवं दवाइयों के स्टॉल लगाए जाएंगे। वहीं मेडिकल कैम्प में हृदय रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, आंख, गला, नाक रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ द्वारा बीमारियों को लेकर मुफ्त में जांच कर दवाइयां उपलब्ध करायी जाएगी। वहीं मेडिकल कैम्प में ब्लड ग्रुप, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, बीएमडी, ईसीजी, वजन, लंबाई आदि का मुफ्त परीक्षण किया जाएगा। इस संबंध में बीजीआर कोल कंपनी के पीआरओ संजय बेसरा ने बताया कि आगामी सोमवार को जिला प्रशासन के प्रोत्साहन से बीजीआर द्वारा आयोजित इस मेडिकल कैम्प का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम में राजमहल सांसद विजय हांसदा, लिट़्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी, पाकुड़ उपायुक्त वरुण रंजन सहित अन्य पदाधिकारी द्वारा उक्त मेडिकल कैम्प में मौजूद रहेंगे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर