राजकुमार भगत
पाकुड़। अपनी स्वास्थ्य सेवा मद्देनजर स्थायीकरण को मांग को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अनुबंध कर्मी पिछले 5 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सदर अस्पताल पाकुड़ के सन्निकट बैठे हैं।
स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि अनुबंध पर कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मी पिछले 10 से 15 वर्षों से अपनी सेवा पूरी निष्ठा लगन के साथ पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं । करोना काल में कितनी उतार-चढ़ाव हुआ किंतु हम लोगों ने कहीं हार नहीं मानी ।अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात सेवा में लगे रहे ।सेवा करते करते हमारी उम्र गुजर रही है। किंतु आज 10 से 15 वर्ष सेवा करने के बाद हमारी स्थायीकरण नहीं की जा रही है। सरकार ने पूर्व में बोला था कि हमारी सरकार आती है तो मैं अवश्य आप लोगों की मांग पूरी करूंगा । किंतु इस दिशा में कोई प्रगति नहीं है । आज के समय में 10 से ₹12000 में क्या होता है ।खर्चे काफी बढ़ गए हैं।इसलिए हम अनुबंध कर्मी चाहते हैं कि सरकार हमारी स्थायीकरण करें ।यदि सरकार हमारी स्थायीकरण की दिशा में कार्य नहीं करती है तो फिर हमारा अनिश्चितकालीन हड़ताल आगे भी जारी रहेगा । आगे की विचार विमर्श किया जाएगा।
