Search

October 27, 2025 10:18 am

स्वर्गीय फूलदेव प्रसाद सिंहा की सातवीं पुण्यतिथि दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रांगण मनाई गई।

 

बजरंग पंडित

शकुंतला फाउंडेशन के संस्थापक स्वर्गीय फूलदेव प्रसाद सिंहा की सातवीं पुण्यतिथि दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रांगण मनाई गई। इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल, पाकुड़ बी .एड. कॉलेज तथा शकुंतला पैरा मेडिकल कॉलेज के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं प्रधानाध्यापक अन्य सदस्य और सभी स्टाफ मौजूद थे। सभी एक-एक करके पुष्प अर्पण करते हुए शांति सभा मे शामिल हुए। सभी ने दिवंगत फूलदेव प्रसाद सिंहा जी के (जिन्हें सभी लोग प्यार और सम्मान से बाबा कहते थे) प्रति अपना सम्मान, श्रद्धा और कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्हें याद किया। बाबा को याद करते हुए प्रधानाध्यापक श्री बिभुदत्ता मोहंती जी ने बताया कि “बाबा कितने जीवंत प्रतिभा धनी और दूरदर्शी व्यक्ति थे। बाबा शिक्षा के महत्व को समझते थे और पाकुड़ में गुणवत्ता – पूर्ण शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए सकुंतला फाउंडेशन की स्थापना की ।”
स्कूल के डायरेक्टर श्री फूलदेव सिंहा के सुपुत्र श्री अरुणेंद्र कुमार जी ने बाबा को आंशिक श्रद्धांजलि दी और बाबा को याद करते हुए बताया कि बाबा हमेशा बच्चों की खुशियों और उनके उज्जवल भविष्य के लिए सपना देखा करते थे, और उसी सपने की एक कड़ी है शकुंतला फाउंडेशन। शकुंतला फाउंडेशन की स्थापना सन 2014 मे हुई। बाबा के द्वारे ही शकुंतला फाउंडेशन के अंतर्गत दिल्ली पब्लिक स्कूल,पाकुड़ बी .एड. कॉलेज और शकुंतला पैरा मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई। इस अवसर पर मौजूद सभी शिक्षकों, बच्चों और अन्य कर्मचारियों तथा परिवार के अन्य सदस्यों ने बाबा को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके सपनों को साकार करने का प्रण लिया और कहा कि यही बाबा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

WhatsApp Image 2023 01 30 at 5.23.41 PM WhatsApp Image 2023 01 30 at 5.23.40 PM

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर