पाकुड़: झारखंड आंदोलन के प्रणेता एवं झामुमो के संस्थापक दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जिला परिषद अध्यक्ष जूली खृष्टमनी हेंब्रम उनके पैतृक गांव पहुंचीं। वहां उन्होंने पार्थिव शरीर के समक्ष पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।इस दौरान जूली खृष्टमनी हेंब्रम ने कहा कि दिशोम गुरु का निधन झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने न केवल राज्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, बल्कि आदिवासी समाज को एक नई पहचान दी। गुरुजी का जीवन संघर्ष, तपस्या और जनसेवा की मिसाल है, जिसे सदैव याद किया जाएगा।उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।


Related Posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पाकुड़िया में टास्क फोर्स की बैठक
