Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 7:44 pm

Search
Close this search box.

हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत,ग्रामीणों ने काटा जमकर बवाल



दुमका जिला के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव के समीप एक बाइक कोयला ढुलाई में लगे हाइवा की चपेट में आ गया। जिससे एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि दूसरा युवक घायल हो गया।
घटना के बाद ग्रामीणों ने दुमका-पाकुड़ मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीण मुआवजा की मांग पर डटे रहे। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा और घटनास्थल पर पहुंचे एम्बुलेंस पर पथराव किया। हालांकि एम्बुलेंस को इससे क्षति नहीं पहुंची है। चालक मामले को भांपते हुए पहले ही एम्बुलेंस लेकर भाग खड़ा हुआ। घायल बिनोद किस्कु मजडीहा गांव में घर जमाई के रूप में रहता है जबकि मृतक अभिराम मरांडी गोपीकांदर के मजड़िहा गांव के रहने वाले है।
इधर देर शाम दुर्गापुर में मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर रहे भीड़ को एक अनियंत्रित टैंकर ने रौंद दिया। टैंकर की चपेट में आने से दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। स्थानीय के सहयोग से दोनों घायलों को सीएचसी गोपीकांदर में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल,दुमका रेफर कर दिया है। गोपीकांदर पुलिस ने भीड़ को रौंद कर भाग रहे टैंकर को काठीकुंड बाजार के पास पकड़ लिया गया है। दुर्घटना के बाद गुस्साए भीड़ ने दुर्गापुर गांव में जाम में फंसे वाहनों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। बताया जाता है कि दर्जनों वाहनों पर पत्थराव किया गया है।
आक्रोशित भीड़ ने जाम में फंसे एक कोयला लोड़ हाईवा को आग के हवाले कर दिया। समाचार लिखे जाने तक स्थिति बेकाबू बनी हुई है। हालात पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल के लिए रवाना हो चुकी है। जिला से अतितिक्त पुलिस बल को रवाना किया गया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर