*हिंदी राजभाषा कार्यान्वयन की चौथी बैठक रेल सहायक अभियंता कार्यालय में संपन्न हुई!
**
मधुपुर रेल सहायक अभियंता कार्यालय के हिंदी कक्ष में बुधवार को राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक उदय शंकर शर्मा अनुदेशक प्रभारी के अध्यक्षता में हुई । बैठक में मधुपुर रेलवे स्टेशन के विभिन्न कार्यालय में हिंदी राजभाषा के माध्यम से सरकारी कामकाज को निपटारा करने जोर दिया गया । मौके पर स्थानीय रेल कर्मचारियों ने ने हिंदी को अंग्रेजी से कम से कम नहीं बल्कि बराबर का दर्जा देकर काम करने पर सहमति बनाया | रेलकर्मियों ने कहा कि अंग्रेजी का अल्प ज्ञान के बावजूद कार्यालय में कार्य के दौरान अंग्रेजी में ही किया जाता है । मगर अब मेमो और आवेदन हिंदी में भी लिखा जाता है । हिंदी में भी छुट्टी का आवेदन लिया जाता हैं । मौके पर रेल मंडल आसनसोल के वरिष्ठ राजभाषा अनुवादक पीके गुप्ता ने कहा कि मधुपुर में पदस्थापित विभिन्न विभागों से रेल अधिकारी और कर्मचारी बैठक में उपस्थित हुए । सभी ने अपने विचार को रखा और सुझाव भी दिया ‘ ( सभी ने बताया कि सरकारी कामकाज के लिए कार्यालय में बनाए गए फॉर्मेट को हिंदी से काम किया जा रहा है । हिंदी में काम करके हिंदी राजभाषा को आगे बढ़ाया जा रहा है । मौके पर पुरुषोत्तम कुमार गुप्ता वरिष्ठ अनुवादक राजभाषा आसनसोल, मोहम्मद आजम SSE/ c&w मधुपुर मोहम्मद तारिक खान सीआईटी मधुपुर, मोहम्मद महबूब अली हिंदी पुस्तकालय मधुपुर , अखिलेश कुमार हिंदी कोऑर्डिनेटर मधुपुर के अलावा स्थान स्थानीय स्टेशन के विभिन्न विभाग में पदस्थापित रेल अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे!