लाखों रुपया का रिकवरी नहीं हुई है
हिरणपुर के पूर्व (BPO) प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी नित्य गोपाल जो वर्ष 2016 में मनरेगा योजना में अनियमितता व लाखो रुपये का गबन आदि मामलों में अभियुक्त है जो वर्तमान में बेल पर है। BPO नित्य गोपाल हिरणपुर में वर्ष 2009/10 में पदस्थापित था। विभाग द्वारा इसमें अब तक रिकवरी या क्या कार्रवाई किया गया इसका जानकारी उजागर हो मामला गम्भीर है। आज तक विभाग इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।
हिरणपुर प्रखंड के दुलमिडांगा में तालाब जीर्णोद्धार योजना में लाखों का गड़बड़ झाला है। BPO पर जुर्म साबित हो गया है अभी तक लाखों रुपया का रिकवरी नहीं हुई है। कब तक रिकबरी होगी सक्षम पदाधिकारी जवाब दें।
इसपर मैं गृह मंत्रालय, मनरेगा आयुक्त, ED कार्यालय, मुख्यमंत्री, आयुक्त संथाल परगना, उपायुक्त पाकुड़ एवं अन्य कार्यलय को भेजा जा रहा है।

Related Posts
Also Read: E-paper 19-12-2025





