Search

July 2, 2025 3:00 am

हिरणपुर पुलिस ने जब्त किए कोयला ढोने वालों के 15 साइकिल

बजरंग पंडित

हिरणपुर पुलिस ने आज कोयला ढोने और कोयले की अवैध सप्लाई करने वालों पर चलाया अभियान,जब्त किए गए 15 साइकिल।हिरणपुर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज के निर्देश पर आज हिरणपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र अन्तर्गत तोड़ाई,देवपुर एवं सिवलीडाँगा में चलाया अवैध रूप से कोयला ढोने वालों को पकड़ो और जेल भरो अभियान,लेकिन कोयला ढोने वाले पुलिस को देखते ही कोयला और साइकिल दोनों छोड़ भाग खड़े हुए, पुलिस द्वारा 15 कोयला साइकल ज़ब्त कर थाना लाया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर