अहसान आलम पाकुड़। हेल्प फॉर पीपल में रिक्वेस्ट आया था की पाकुड़िया से बारह किलोमीटर दूर धोबना गांव में नईमुद्दीन अंसारी नामक एक कैंसर पीड़ित व्यक्ति है जिसका इलाज रांची में चल रहा है और वे अभी बहुत तकलीफ में है फिर हेल्प फॉर पीपल महेशपुर के टीम ने वहा विजिट किया तो पता चला की इलाज तो रांची में चल रहा है और कीमो भी एक बार कराया है लेकिन दवाई और आने जाने का खर्च में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ग्रुप द्वारा उस भाई को पांच हजार रूपया नगद राशि दिया गया फिर उसी गांव के एक भाई ने जानकारी दिया की एक और मरीज है राजिप मिया जो आंखों से अंधा हो गया है और काफी परेशान है मरीज के पिता से जानकारी मिला की उनका इलाज के लिए नेपाल भी गए थे लेकिन इलाज ना हो पाया अभी लोकल में दवाई करा रहा है फिर हेल्प फॉर पीपल ke टीम द्वारा उस मरीज को तीन हजार रूपए नगद राशि दिया गया
मौके पर ग्रुप के साथीगण और भारी संख्या मे ग्रामीण मौजूद थे।
