बजरंग पंडित
Also Read: दिशोम गुरु के जल्द स्वस्थ होने की कामना में झुके आदित्य तिवारी, कहा- “पितातुल्य गुरुजी जल्द लौटेंगे”
महेशपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को आंगनबाड़ी के 100 सेविकाओं को पल्स पोलियो अभियान सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक सह एमपीडब्लू किस्टो कुमार सिंह ने सभी सेविकाओ को आगामी 10 दिसंबर को पोलियो बूथ पर शून्य से पांच वर्ष के बच्चो को खुराक पिलानी है वही छूटे हुए बच्चो को अगले दिन डोर टू डोल जाकर पोलियो बच्चों को पिलाऐगी। इस मौके पर डब्लूएचओ के अताउर रहमान, महिला पर्यवेक्षिका समेत कई कर्मी उपस्थित थे।