रिपोर्टर – धीरेन साहा
Also Read: 147 उर्वरक विक्रेताओं को मिला स्मार्ट POS मशीन का तोहफा, अब होगा बिक्री में स्मार्ट संचालन
महेशपुर(पाकुड़):–प्रखंड के शहरग्राम पंचायत के भीमपुर गांव में 10/12/2022 शनिवार को विद्युत विभाग का 11000 वोल्ट की तार गिर जाने के कारण एक युवक हुआ घायल । युवक का नाम टीकू सोरेन जो भीमपुर के रहने वाले है। 45 वर्षीय टीकू सोरेन के परिवार ने बताया कि नजदकी सरकारी अस्पताल में एंबुलेंस की व्यवस्था न होने के कारण उसे भाड़े का गाड़ी करने के लिए काफी दूर जाना पड़ता जिस कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिस पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। कोई वाहन उपलब्ध न होने के कारण शहरग्राम पंचायत का समिति सदस्य सावित्री सोरेन ने टीकू सोरेन को अपनी गाड़ी में बैठकर सदर अस्पताल सोनाजोड़ी ले जा कर इलाज करवाया। वहां पर भीमपुर के प्रधान – प्रधान सोरेन तथा प्रधान मरांडी और कुछ गांव के लोग उपस्थित थे।