कुजू। टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल, भूइयांडीह के प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली डीएवी भूइयांडीह के प्रतिभागियों को प्राचार्य सर्बेंदु शेखर कर ने मेडल्स प्रदान कर सम्मानित किया। इन विद्यार्थियों के प्रांगण में प्रवेश करते ही करतल ध्वनि से पूरा प्रांगण गूंज उठा। खिलाड़ियों को पुष्पमाला पहनाकर, स्काउट करते हुए ड्रम बीट के साथ मंच तक लाया गया। नई दिल्ली एनसीआर में 10 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित इस खेलकूद प्रतियोगिता में देशभर के लगभग 950 से अधिक डीएवी के विद्यार्थी खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया,जिसमें ताइक्वांडो अंडर-19 बालिका वर्ग प्रतियोगिता में इस विद्यालय से शामिल पाँच खिलाड़ियों में से चार छात्राओं स्वस्तिका कुमारी, जिया कुमारी, अंकित राॅय और कृति हेंब्रम ने रामगढ़ (झारखंड) का नाम पूरे देश में रौशन किया। साथ ही अपने तथा अपने परिवार, समाज और विद्यालय को गौरवान्वित किया। खेल शिक्षक रोशन कुमार चौहान के निर्देशन में विद्यार्थी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।






