Search

January 24, 2026 9:41 pm

बसंत पंचमी पर नम्रता त्रिपाठी ने विभिन्न वार्डों के पूजा पंडालों में किया माँ सरस्वती का दर्शन-पूजन

पत्रकार अंकित कुमार लाल

मेदिनीनगर: बसंत पंचमी के पावन अवसर पर नम्रता त्रिपाठी ने शहर के विभिन्न वार्डों में स्थापित पूजा पंडालों में पहुँचकर माँ सरस्वती का विधिपूर्वक दर्शन एवं पूजन किया। इस क्रम में उन्होंने वार्ड 16 – देवरानी संगीत महाविद्यालय, वार्ड 17 – यूथ क्लब रेडमा, वार्ड 13 – हैप्पी क्लब, शांति पुरी सुदना तथा वार्ड 10 – हंस वाहिनी क्लब, शांति पुरी के पूजा पंडालों में श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर नम्रता त्रिपाठी ने प्रार्थना करते हुए कहा कि माँ सरस्वती हमारे विद्यार्थियों, शिक्षकों और समस्त नगरवासियों के जीवन में ज्ञान, कला, विवेक और सद्बुद्धि का उजास फैलाएँ। उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी का पर्व हमें यह स्मरण कराता है कि शिक्षा और संस्कृति किसी भी समाज की असली ताकत होती हैं।
उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे मिलकर अपने शहर और समाज को ज्ञान, सकारात्मक सोच और सृजनशीलता के मार्ग पर आगे बढ़ाने में योगदान दें।
अंत में उन्होंने सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर