Search

September 13, 2025 6:24 pm

14 लाख की सड़क 14 दिन भी न चली, भ्रष्टाचार की सीमेंटेड मिसाल।

पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के कुंजबोना पंचायत में डीएमएफटी योजना के तहत बनी सड़क की हालत कुछ ही दिनों में खराब हो गई है। मोहनपुर मोड़ से बड़ा गुरसो पहाड़ तक करीब 14 लाख 63 हजार रुपये की लागत से मात्र 1000 फीट लंबा पीसीसी पथ बनाया गया था। इस निर्माण का ठेका संवेदक हरिशंकर प्रसाद, हिरणपुर को मिला था। लेकिन सड़क बनने के कुछ ही दिनों बाद जगह-जगह दरारें पड़ गईं और पक्की सड़क टूटने लगी। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में भारी लापरवाही और घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। उनका कहना है कि यदि समय रहते मरम्मत और जांच नहीं हुई, तो सड़क कुछ ही महीनों में पूरी तरह बेकार हो जाएगी और लाखों रुपये बर्बाद हो जाएंगे। अब स्थानीय लोगों का सवाल है कि क्या प्रशासन इस मामले में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करेगा?

img 20250901 wa00326335848465536134192

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर