Search

December 2, 2025 10:22 pm

सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत 149 शिविर आयोजित, 52.70% आवेदन त्वरित निस्तारित।

पाकुड़। सेवा का अधिकार सप्ताह के अंतर्गत जिलेभर में अब तक 149 विशेष शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में कुल 31,930 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 16,827 आवेदनों (52.70 प्रतिशत) का त्वरित निष्पादन किया गया।
उपायुक्त मनीष कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि वर्तमान में 13,232 आवेदन लंबित, 1,862 आवेदन प्रगति पर और 9 आवेदन निरस्त हैं। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को लंबित आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने और प्रतिदिन इसकी समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त ने यह भी कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि प्रत्येक आवेदन निर्धारित समय सीमा के भीतर निपटारा हो, और किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी। आने वाले दिनों में शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक लाभुकों को सेवाएँ उपलब्ध कराने का प्रयास जारी रहेगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर