Search

November 21, 2025 3:08 pm

16 प्रहर लीला संकीर्तन कलश यात्रा के साथ शुरू।

कोयला मोड़ के समीप 16 प्रहर व्यापी श्री श्री राधा कृष्ण लीला संकीर्तन का आयोजन सोमवार को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ । शहरकोल में लीलासंग कीर्तन पश्चिम बंगाल से रावनी मंडल व चौबीस परगना के अमीत कुमार द्वारा अपने मुखारविंद से कोयला मोड़ समेत नगर वासियों को सौभाग्य प्राप्त होगा । कलश यात्रा कोयला मोड़ से निकल कर नगर भ्रमण करते हुए लड्डू बाबू आम के साधन पोखर पहुंचा जहां महिलाओं व बच्चों ने कलश में जल भरकर वापस कार्यक्रम स्थल पहुंचे । इस लीला संकीर्तन के अध्यक्ष राम जय मंडल ने बताया की कार्यक्रम 17 मार्च से शुरू होकर 20 मार्च को इसकी समाप्ति होगी । उन्होंने कहा कि कीर्तन में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का भी आयोजन किया गया है । लीला संग कीर्तन कमिटी में सचिव जयरथ साहा,कोषाध्यक्ष गौतम साहा, राजीव साहा, मिथुन मंडल, आकाश भगत, पंकज मंडल, मृणाल चंद्र साहा, राजकुमार मंडल व अन्य सदस्यों के अलावे कोयला मोड़ के ग्राम वासीयों की भागीदारी रही।

img 20250317 wa00192653725981648228296
img 20250317 wa0022423806841104021160
img 20250317 wa00205340557846797848688

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर