अक्षय कुमार सिंह की रिर्पोट
रामगढ़। राधा गोविंद शिक्षा-स्वास्थ्य ट्रस्ट रामगढ़ द्वारा संचालित राधा गोविंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल की स्थापना 12 जनवरी 2000 को हुआ था। विद्यालय की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत वार्षिकोत्सव समारोह का भव्य आयोजन विद्यालय के प्रांगण में दिनांक 22 जनवरी 2025 को अपराह्न 3 बजे से होना सुनिश्चित है। समारोह के उदघाट्नकर्ता रामगढ़ विधायक ममता देवी और मुख्य अतिथि उपायुक्त श्री चंदन कुमार सहित गणमान्य अतिथिगण की गरिमामयी उपस्थिति में सुसंपन्न होगा। स्कूल का रजतवर्ष वार्षिकोत्सव समारोह का मुख्य आकर्षण लघु भारत का दिव्य स्वरूप दिखेगा साथ ही स्कूल विद्यार्थियो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। देश के प्रमुख राज्यों के लोकनृत्य, गीत-संगीत, लघु नाटक की मनमोहक प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र होगे। स्कूल का अदभुत बैंड ग्रुप काफी आकर्षक है। स्कूल की स्थापना काल सन् 2000 से लेकर रजत जयंती समारोह सन् 2025 का सफर ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व रहा हैं । विद्यालय से महाविद्यालय और महाविद्यालय से विश्वविद्यालय का सफर गौरवपूर्ण उपलब्धि है। स्कूल की स्थापना वास्तव में शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हुआ है। प्रेसवार्ता में मुख्य रुप से राधा गोविंद शिक्षा स्वस्थ ट्रस्ट के चेयरमैन बी. एन. साह , सचिव प्रियंका कुमारी,वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार,प्रबंध समिति के सदस्य अजय कुमार, स्कूल के प्राचार्य डॉ सुजीत कुमार मोहंती,आर. जी.यु के प्रति कुलपति महोदया प्रो (डॉ) रश्मि, कुलसचिव प्रो (डॉ.) निर्मल कुमार मंडल, परीक्षा नियंत्रक प्रो (डॉ) अशोक कुमार और डॉ. संजय प्रसाद सिंह मौजूद रहे ।