पीजी की पढ़ाई , मेडिकल कॉलेज की मांग आदि प्रस्ताव पर होगी चर्चा
सतनाम सिंह
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पाकुड़ के द्वारा योग भवन पाकुड़ में आगामी जिला सम्मेलन के निमित्त प्रेस वार्ता का आयोजित किया गया। जिसमें अभाविप पाकुड़ के जिला संयोजक बम भोला उपाध्याय , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य , सुमित पांडे एवं सत्यम भगत ,जिला एसएफडी संयोजक सानू रजक उपस्थित थे। जिला संयोजक बमभोला उपाध्याय ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पाकुड़ जिला समिति की ओर से 23 जनवरी को एकदिवसीय जिला सम्मेलन पाकुड़ रेलवे स्टेशन मैदान में आयोजित है इस जिला सम्मेलन में जिले के सभी शिक्षण संस्थानों एवं प्रखंडों से छात्र छात्रा और शिक्षक प्रतिनिधि 1000 की संख्या में भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पाकुड़ के कार्यकर्ताओं के द्वारा आज सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। जिला सम्मेलन एबीवीपी के 75 वर्ष पूरे होने पर अभाविप के अमृत महोत्सव का एक कार्यक्रम है। कार्यक्रम का स्वरूप अनुसार सिद्धू कानू पार्क से सभी प्रतिनिधियों का शोभा यात्रा प्रातः 11:00 बजे प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग से रेलवे स्टेशन मैदान तक पहुंचेगी। शोभा यात्रा एक खुले मंच में तब्दील होकर प्रस्ताव सत्र और खुले अधिवेशन का कार्यक्रम किया जाना है।
सत्यम भगत एवं सुमित पांडे ने बताया कि परिषद शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाला प्रमुख संगठन है शैक्षणिक परिवार की अवधारणा में विश्वास रखता है और इसी कारण शिक्षक शिक्षाविद और सभी परिषद के सदस्य समर्पण भावना के साथ जिला सम्मेलन को सफल बनाने में समर्पित भाव से जुट गए हैं। जिला सम्मेलन में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री श्री राजीव रंजन मिश्रा जी उपस्थित रहेंगे।
एसएफडी संयोजक सानू रजक ने बताया कि संगठन अपनी स्थापना के उद्देश्यों के अनुरूप परिषद युवाओं को स्वयं समाज राष्ट्र और मानवता के हितों की रक्षा के लिए प्रेरणा प्रदान करता है अमृत महोत्सव के अवसर पर हमारा आगामी 25 वर्ष की योजना क्या होने वाला है इस कार्यक्रम के माध्यम से कार्यकर्ताओं को जानकारी प्राप्त होगी आज इस संगठन से जुड़े लोग समाज जीवन के हर क्षेत्र में सक्रिय हैं और राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए समर्पित है।