हर प्रखंड में हुआ गृह प्रवेश कार्यक्रम, लाभुकों ने कहा—अब जीवन में आई स्थिरता और सम्मान
पाकुड़। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना के तहत मंगलवार को पाकुड़ जिले के 250 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया। जिले के सभी प्रखंडों में आयोजित समारोह में लाभुकों ने विधिवत पूजा-अर्चना और नारियल फोड़कर अपने नवनिर्मित पक्के घरों में प्रवेश किया। हर पंचायत में हुए कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत सचिव, मुखिया, वार्ड सदस्य और जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से गृह प्रवेश कराया। लाभुकों को इस अवसर पर उपहार स्वरूप प्रेशर कुकर भी प्रदान किया गया। लाभुकों ने खुशी जताते हुए कहा कि पहले वे कच्चे घरों में कठिन हालात में जीवन गुजारते थे। अब राज्य सरकार की इस योजना से उन्हें पक्के और सुरक्षित घर का सपना पूरा हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और जिला प्रशासन पाकुड़ के प्रति आभार जताया।
हर पात्र परिवार को मिलेगा पक्का घर, उपायुक्त।
उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की जनकल्याणकारी और गरीबोन्मुखी योजना है, जिसका उद्देश्य हर बेघर परिवार को सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि लाभुकों को तीन कमरों वाला पक्का मकान, शौचालय और नल-जल योजना का लाभ एक साथ दिया जा रहा है।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आवास निर्माण में गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए ताकि कोई भी पात्र परिवार योजना से वंचित न रहे।
गांव-गांव में दिखी खुशी, मुस्कुराए चेहरे
गृह प्रवेश के बाद लाभुकों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने कहा कि अब उन्हें बारिश और ठंड से डर नहीं लगता—अब उनके पास अपना स्थायी घर है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि राज्य सरकार की पहल से गरीब परिवारों को जीवन में स्थिरता और सम्मान मिला है।



Related Posts

कांग्रेस कार्यालय में हुई अहम बैठक, प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने कहा, कार्यकर्ता पार्टी की असली ताकत।











