राजकुमार भगत
पाकुड। फोकस इंडिया द्वारा लगातार गरीबों के हित पर कार्य किया जा रहा है। इस क्रम में गुरुवार को बढ़ रहे ठंड की प्रकोप को देखते हुए एराइज चिल्ड्रन एकेडमी हारीगंज के प्रांगण में फोकस इंडिया संस्था के माध्यम से गांव के गरीब विधवा और बुजुर्गों व जरूरत मंद इंसान को कंबल का वितरण किया गया । एराइज चिल्ड्रन एकेडमी के संचालक मनीरूल इस्लाम, प्रधानाध्यापक बदरुल इस्लाम, आर्काम पब्लिक स्कूल के संचालक रफीकुल इस्लाम शिक्षक फहीमा खातून मूनिरूज़जामान रासिना खातून कमाल हुसैन रिजवाना खातून मिली खातूनऔर गांव के विशिष्ट व्यक्ति इनामुल शेख कंबल वितरण समारोह में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्राचार्य ने बताया कि फोकस इंडिया संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष ठंड के मौसम में लोगों को कंबल आदि वितरण कर लंबे समय से राहत कार्य कर रही है।