Search

January 26, 2026 12:06 am

मां सरस्वती विद्या मंदिर, तुपकडीह मे 27वा विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ

तुपकाडीह। मां सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय मुखिया शांति देवी शामिल हुई।

img 20260125 wa01034632098733722131011

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें परिश्रम जुनून एवं लक्ष्य के साथ बचे हुए समय में पढ़ाई कर एक बेहतर अंक अर्जित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों से जुड़ाव स्वाभाविक है यह एक अटूट रिश्ता है। मौके पर विद्यालय के निदेशक कामदेव महतो ने सभी विद्यार्थियों को बेहतर प्रयास एवं सटीक लक्ष्य के साथ आगामी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने की सलाह दी। उन्होंने कहा की विदाई का पल विशेष भावुक कर देने वाला होता है किंतु अगले कदम को बढ़ाना भी आवश्यक है ताकि जीवन के मंजिल को पाया जा सके। वहीं छात्र एवं छात्राएं इस दौरान भावुक नजर आए। उन्होंने अपने सभी शिक्षक एवं शिक्षाओं का धन्यवाद दिया और उनकी आशाओं को पूरा करने का वचन दिया। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

img 20260125 wa01071474433798651875079
मां सरस्वती विद्या मंदिर, विद्यालय प्रांगण

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर