तुपकाडीह। मां सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय मुखिया शांति देवी शामिल हुई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें परिश्रम जुनून एवं लक्ष्य के साथ बचे हुए समय में पढ़ाई कर एक बेहतर अंक अर्जित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों से जुड़ाव स्वाभाविक है यह एक अटूट रिश्ता है। मौके पर विद्यालय के निदेशक कामदेव महतो ने सभी विद्यार्थियों को बेहतर प्रयास एवं सटीक लक्ष्य के साथ आगामी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने की सलाह दी। उन्होंने कहा की विदाई का पल विशेष भावुक कर देने वाला होता है किंतु अगले कदम को बढ़ाना भी आवश्यक है ताकि जीवन के मंजिल को पाया जा सके। वहीं छात्र एवं छात्राएं इस दौरान भावुक नजर आए। उन्होंने अपने सभी शिक्षक एवं शिक्षाओं का धन्यवाद दिया और उनकी आशाओं को पूरा करने का वचन दिया। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।






