सतनाम सिंह
पाकुड़/हिरणपुर प्रखण्ड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के तुरसाडीह मोड़ से पालनिया तक सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति मिल गई है इससे बड़तल्ला मंझलाडीह सहित कई गांव के लोगो को आने जाने में सहूलियत होगी बरसात के दिनों में हिरणपुर आने में इस इलाके के लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, माननीय मंत्री ग्रामीण विकास आलमगीर आलम साहब ने ये तौफा देकर ग्रामीणों के दिल और विश्वास को एक बार पुनः जीत लिया है, माननीय मंत्री विकास पुरुष आलमगीर आलम साहब का हिरणपुर प्रखण्ड कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने धन्यवाद दिया है, जनहित के लिए लगातर माननीय मंत्री विकास का कार्य करते आ रहे है, आज सदन में माननीय मंत्री आलमगीर आलम साहब ने बताया कि 3 करोड़ की स्वीकृति दे दी गई है, अगर जरूरत पड़ा तो राशि को और बढ़ाया जाएगा, हिरणपुर प्रखण्ड कांग्रेस के कार्यकर्ता आज माननीय मंत्री का आभार प्रकट करता है सड़क बनने से आमलोगों को बहुत सहूलियत मिलेगा।
माननीय मंत्री को धन्यवाद देने वालो में प्रखण्ड अध्यक्ष मो मनोबर आलम मो मोफीज अंसरी राष्का हेम्ब्रम जंतु सोरेन अबिद इस्लाम कालू सोरेन अमृत ठाकुर तैयब अंसरी मुस्ताक मोमिन सहित अन्य है