Search

January 23, 2026 4:27 pm

रेल पटरी पर साजिश रचने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेन हादसा कराने की थी मंशा।

पाकुड़/ आरपीएफ–जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में रेल पटरी पर बाधा डालकर ट्रेन संचालन बाधित करने की गंभीर साजिश का खुलासा हुआ है। तिलभीटा और कोटालपोखर रेलवे स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 156/04 पर 1.57 मीटर लंबा रेल का टुकड़ा रखकर ट्रेन हादसा कराने की योजना बनाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पाकुड़ आरपीएफ पोस्ट में इस संबंध में कांड संख्या 18/2026 दिनांक 11 जनवरी 2026 को रेलवे अधिनियम की धारा 153, 174(सी) व 147 के तहत मामला दर्ज किया गया था। वहीं, जीआरपी थाना बरहरवा द्वारा भी बीएनएस की विभिन्न गंभीर धाराओं एवं सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत अलग से प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच में सामने आया कि 10 जनवरी की रात आरोपियों ने कुमारपुर के पास लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या 41/सी के समीप जानबूझकर रेल पटरी पर कटा हुआ रेल का टुकड़ा रखा था, ताकि ट्रेन परिचालन बाधित हो और यात्रियों की जान खतरे में पड़े। गुप्त सूचना के आधार पर 14 जनवरी 2026 को आरपीएफ, जीआरपी पाकुड़ और आरपीएफ सीआईबी बर्दवान की संयुक्त टीम ने कुमारपुर एलसी गेट क्षेत्र में छापेमारी कर यार मोहम्मद शेख उर्फ जोकर (29) और राहुल शेख (27) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने न सिर्फ इस साजिश में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, बल्कि 6 जनवरी की रात तिलभीटा स्टेशन क्षेत्र में मालगाड़ी से कोयला चोरी की घटना में भी शामिल होने की बात कबूल की। मुख्य आरोपी यार मोहम्मद उर्फ जोकर ने बताया कि उसके कुछ साथियों की गिरफ्तारी से नाराज होकर उसने रेलवे प्रशासन और आरपीएफ को परेशान करने के इरादे से यह खतरनाक साजिश रची। इसके तहत सभी आरोपी एकजुट हुए और रात करीब 10 बजे रेल पटरी पर बाधा डाल दी। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने कुमारपुर गांव में छापेमारी कर तीसरे आरोपी नजमी शेख (33) को भी गिरफ्तार कर लिया। शुरुआत में उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्त पूछताछ के बाद उसने भी अपराध में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली। तीनों आरोपियों को आवश्यक कागजातों के साथ 14 जनवरी 2026 को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। रेलवे और पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यदि समय रहते कार्रवाई नहीं होती तो इस साजिश से एक बड़ा रेल हादसा हो सकता था। फिलहाल मामले की जांच जारी है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर