प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)मैया सम्मान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जेसलपीएस की 30 सखी दीदी रविवार को रांची के लिए बस से रवाना हुई। प्रखण्ड समन्वयक जनमजेय बाउरी के नेतृत्व में सभी सखी दीदी काफी जोस व उमंग के साथ मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के हाथों मैया सम्मान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए रांची सोमवार को पहुचेगी। जहा पाकुड़ समेत पूरे राज्य के सभी जिले के महिलाओ को यह सम्मान स्वयं मुख्यमंत्री देंगे।