Search

July 15, 2025 5:54 am

4 दिनों से खड़े कोयला डंपरों से भंडारण शुरू किया गया

सतनाम सिंह

पाकुड़। 8 सालों के लंबे इंतजार के बाद अंततः बुधवार को पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक का कोयला का उत्खनन एवं ट्रांसपोर्टिंग का परिचालन शुरू किया गया,लोटामारा कोल साइडिंग पर विगत 4 दिनों से कोयला लदा हाईवा को ग्रामीणों के द्वारा खाली करने से मना कर दिया गया । ग्रामीण रोजगार समेत जन समस्याओं को लेकर विरोध किया था और कोयला अनलोडिंग पर रोक लगा दी गई थी। वही डंफर के लगातार 4 दिन खड़े हो जाने से डंपर के ड्राइवर व खलासी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बीते शाम जाम से निजात मिलने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली। बीते मंगलवार को लोटामारा कोल साइडिंग में ग्रामीणों ने डीबीएल कंपनी के बडें पदाधिकारी मंगलवार ग्रामीणों के साथ वार्ता भी किए लेकिन वार्ता विफल रही और बुधवार को नगर थाना प्रभारी सह निरीक्षक मनोज कुमार, सार्जेंट मेजर अवधेश कुमार ग्रामीणों समेत मुखिया पीटर, मुखिया लखन के साथ बातचीत कर कुछ दिनों के लिए मामले को रफा-दफा किया। सार्जेंट मेजर अवधेश कुमार ने कहा इस तरह से दो गुटों में गांव वाले अगर बट जाते हैं इसमें तुम लोग का ही घटा है आपस में मारपीट होगी और फिर दोनों तरफ से केस होगा, फिर इससे किसी को फायदा नहीं होगा आपसी तालमेल बनाकर रहे और कंपनी के साथ मिलकर अपनी बातों को रखकर सभी समस्याओं का समाधान कर गांव के विकास के बारे में सोचें ओर अपने बारे में भी सोचें। इनकी बातों को रैयत प्रधान मरांडी ने समझा और पुलिस प्रशासन और डीवीएल की मदद की, कोयला लदा खड़ी हाईवा को अनलोड कराने में नगर थाना प्रभारी समेत मेजर अवधेश कुमार की ग्रामीणों के साथ वार्ता सफल रही । परंतु कुछ दिनों के लिए रविवार तक मेजर अवधेश कुमार ने कहा रविवार तक ग्रामीणों को कहा बैठक कर ले और अपनी समस्याओं को सामने रखें डीवीएल आपकी समस्याओं को सुन उसका निदान निकालेगा बुधवार की ग्रामीणों के साथ वार्ता में नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार, मेजर अवधेश कुमार, कोल कंपनी के देवेंद्र झा, पीटर मुखिया, लखन मुखिया, सैकड़ों की संख्या में लोटा मारा के ग्रामीण, ट्रांसपोर्टर,कोल कंपनी अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर