महेशपुर थाना क्षेत्र के बाबूपुर में सोमवार को बालू उठाव और परिवहन पर जारी प्रतिबंध के विरोध में ट्रैक्टर यूनियन और सैकड़ों मजदूरों ने महेशपुर-पाकुड़ मुख्य सड़क पर चक्का-जाम कर दिया। जाम सुबह से करीब चार घंटे तक चला, जिससे दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और आम लोगों की परेशानी बढ़ गई। सूचना पर महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार, अंचल अधिकारी संजय सिन्हा और थाना प्रभारी रवि शर्मा मौके पर पहुँचे। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर जल्द समाधान का भरोसा दिया। ट्रैक्टर यूनियन के अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि बालू उठाव बंद होने से अबुआ आवास समेत कई निर्माण कार्य ठप हैं। मजदूरों की रोजी-रोटी पर सीधा असर पड़ा है। उन्होंने चेतावनी दी कि चार दिनों में समस्या नहीं सुलझी तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। जाम के दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही और पुलिस-प्रशासन को लोगों को समझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।













