Search

July 1, 2025 10:45 pm

स्वयं सहायता समूह का गठन करने साहिबगंज रवाना हुई पाकुड़िया की 40 महिला दीदी।

प्रखंड मुख्यालय स्थित जेएसएलपीएस कार्यालय परिसर पाकुड़िया से मंगलवार को 40 महिला दीदी का समूह साहिबगंज जिला के लिए रवाना हुई है.बीपीएम बासुदेव साह एवं बीपीओ राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला दीदी की 10 सदस्य टीम पाकुड़िया से साहिबगंज जिले के तालझारी ब्लॉक के लिए रवाना हुई है.एक टीम में 4 महिला दीदी है.इसमें कुल 10 सदस्य टीम है जिसमें40 महिला दीदी का समूह है. जिसका काम तालझारी प्रखंड में जाकर स्वयं सहायता समूह का गठन करना है.उन्होंने बताया कि पाकुड़िया ब्लोक एक रिसोर्स ब्लोक है.यहां से सीआरपी अन्य जिले के प्रखंडों में जाकर स्वयं सहायता समूह का निर्माण करती है.राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में स्वयं सहायता समूह का गठन मुख्यत: सीआरपी (कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन) के द्वारा किया जाता है.सीआरपी कम से कम तीन साल पुराने समूहों की सदस्य होती है और उनकी सक्रियता के अनुसार उनका चयन किया जाता है. इसी क्रम में यहां से भेजी गई दस सदस्य टीम तालझारी ब्लॉक के गांवों में जाकर समूह का गठन करेगी.यह महिला दीदी का समूह एक महीने के लिए जा रही है जिसमे प्रत्येक दिन के हिसाब से इन्हें 500 रुपये का खर्च दिया जाता है.मौके पर अन्य क्लस्टर एवं समूह की दीदी मौजूद थी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर