Search

July 7, 2025 3:26 pm

400 रुपये टन भाड़ा चाहिए वरना गाड़ियां नहीं चलेंगी: ट्रांसपोर्टरों का अल्टीमेटम,

भाड़ा नहीं बढ़ा तो सोमवार से ठप होंगे कोयला परिवहन के पहिए, ट्रांसपोर्टरों ने किया एलान

BGR कोल कंपनी और ट्रांसपोर्टरों के बीच भिड़ंत, मांगों पर अड़े वाहन मालिक, कहा- नहीं मानी बात तो रहेगा चक्का जाम।

सतनाम सिंह

पाकुड़ | मारवाड़ी धर्मशाला में शनिवार को BGR कोल कंपनी और जिले के ट्रांसपोर्टरों के बीच भाड़ा बढ़ोत्तरी को लेकर अहम बैठक हुई, लेकिन यह बैठक बेनतीजा रही। बैठक में कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट अनिल रेड्डी और सैकड़ों ट्रांसपोर्टर व वाहन मालिक शामिल हुए। ट्रांसपोर्टरों ने ₹400 प्रति टन भाड़ा बढ़ाने, जाम की समस्या का स्थायी समाधान करने और खराब सड़कों की मरम्मत की मांग की। बैठक में कंपनी की ओर से चार महीने का समय मांगा गया। अनिल रेड्डी ने कहा कि वेस्ट बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा रेट बढ़ाने के बाद ही ट्रांसपोर्टरों का भाड़ा बढ़ाया जाएगा। लेकिन ट्रांसपोर्टरों ने इस प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया और स्पष्ट कहा कि उनकी मांगें तुरंत मानी जाएं, वरना कोयला ढुलाई ठप कर दी जाएगी।

ट्रक ऑनर संघ ने किया एलान — सोमवार से खड़े रहेंगे सभी वाहन

ट्रक ऑनर संघ के अध्यक्ष ब्रजमोहन साह ने बताया कि जिले के सभी ट्रांसपोर्टरों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि सोमवार से सभी वाहन खड़े कर दिए जाएंगे और तब तक नहीं चलेंगे जब तक कंपनी भाड़ा नहीं बढ़ाती। उन्होंने चेतावनी दी कि यह चक्का जाम अनिश्चितकालीन रहेगा।

कंपनी ने दी सफाई — जाम और सड़क मरम्मत पर चल रहा काम।

BGR कोल कंपनी के अधिकारी ने कहा कि बरसात की वजह से सड़कों की हालत खराब हो गई है। सड़क निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग को राशि दी जा चुकी है। साथ ही जिला प्रशासन के सहयोग से ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान भी किया जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर