Search

January 14, 2026 7:56 am

पीडीएस डीलरों को 4G ई-पॉश मशीन वितरित, राशन वितरण हुआ और तेज और पारदर्शी।

एस कुमार

महेशपुर प्रखंड पंचायत प्रशिक्षण क्रेंद के सभागार भवन में दूसरे दिन गुरुवार को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से 4.जी ई-पॉश मशीन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महेशपुर एजीएम राजेश साहा ने अमड़ापाड़ा एमओ दिनेश बेसरा को पिभीटीजी 4. जी ई- पॉश मशीन वितरण करते हुए बारी- बारी से अमड़ापाड़ा व महेशपुर के दर्जनों डीलरों को ई. पॉश मशीनों का वितरण किया. वही एजीएम राजेश साहा ने कहा कि पीडीएस डीलरों को 4जी ई-पॉश मशीनें उपलब्ध कराई जा रही हैं ताकि राशन वितरण में आने वाली नेटवर्क और तकनीकी समस्याओं को दूर किया जा सके. जिससे प्रक्रिया तेज, पारदर्शी और सुविधाजनक बनाया जा सके. इससे राशन वितरण व्यवस्था व अधिक मजबूत होगी. अमड़ापाड़ा प्रखंड व महेशपुर प्रखंड क्षेत्रों के सभी डीलरों को 4 जी ई-पॉश मशीन उपलब्ध कराया गया. मशीन संचालन को लेकर सभी डीलरों को प्रशिक्षण भी दिया गया है. मौके पर एजीएम राजेश साहा, अमड़ापाड़ा एमओ दिनेश बेसरा, डीलर असादुल अंसारी, देवनाथ यादव, अनिता मुर्मू सहित अन्य मौजूद थे.

img 20260108 wa00403579580492552716719
img 20260108 wa00396673162631029002949

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर