सुदीप कुमार त्रिवेदी
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लागू हुए चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सी बी एस ई के निर्देशानुसार स्थानीय विद्यालय डी ए वी पब्लिक स्कूल के सभा भवन में शिक्षा सप्ताह का समापन दिवस मनाया गया। इस शिक्षण सप्ताह का आयोजन 22 से 28 जुलाई तक किया गया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के बीच सहयोग तथा नवाचार के भाव को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पाकुड़ न्यायालय के जिला एवं सत्र न्यायधीश कुमार कांति प्रसाद , प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती, एवं अभिभावकों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में विद्यालय के नव नियुक्त संगीत शिक्षिका स्वागता चक्रवर्ती का मधुर गान सभी को मंत्र मुग्ध कर गया। अपने संबोधन में जिला एवं सत्र न्यायधीश कुमार कांति प्रसाद जी ने बताया कि एन ई पी 2020 का गठन शैक्षिक सुधारों को उजागर करने के लिए बनाया गया है। इस पहल का उद्देश्य ज्ञान और सीखने के माध्यम से छात्रों, शिक्षकों, स्कूल प्रशासकों और समुदायों को शामिल करना और उन्हें शशक्त बनाना है जिससे शिक्षा और साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डाला जा सके। प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती ने अपने संबोधन में बताया कि शिक्षा सप्ताह का अंतिम दिन सामुदायिक भागीदारी को समर्पित है जिसमें विद्यांजलि जैसी गतिविधियां शामिल है। इसका लक्ष्य स्थानीय समुदायों, स्कूल प्रबंधन समितियों, अभिभावक शिक्षक संघ और पंचायती राज संस्थाओं के साथ सहयोग को बढ़ावा देना है। छात्रों के सामाजिक भावनात्मक कल्याण को प्रोत्साहित करना और कौशल विकास तथा सामुदायिक जुड़ाव का समर्थन करने वाले परिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल संचालन में वरिष्ठ शिक्षक संजीव कुमार मिश्रा, अमित कुमार, संजय कुमार यादव, रतन पांडे, सुदेसना चौबे आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
