Search

July 27, 2025 12:58 pm

झारखंड से गुजरने वाली 5 जोड़ी ट्रेनें रद्द, यहां चेक करें लिस्ट

[ad_1]

ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा.आगामी कोहरे के मौसम को देखते हुए धनबाद रेल मंडल ने कोडरमा के रास्ते होकर गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण यात्री ट्रेनों के परिचालन को आंशिक रूप से रद्द करने, पूरी तरह रद्द करने और ट्रेनों की आवृत्ति कम करने का निर्णय लिया है. गुरुवार को धनबाद रेल मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमरेश कुमार ने बताया कि अलग-अलग तिथियां में कई यात्री ट्रेनों के परिचालन प्रभावित होगी.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द…

  • गाड़ी संख्या 18103 टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 04.12.23से 28.02.24 तक रद्ध रहेगी
  • गाड़ी संख्या 18104 अमृतसर- टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 06.12.23 से 01.03.24 तकरद्ध रहेगी
  • गाड़ी संख्या12873 हटिया-आनंद विहार झारखंड एक्सप्रेस 04.12.23 से 29.02.24 तकरद्ध रहेगी
  • गाड़ी संख्या12874 आनंद विहार- हटिया झारखंड एक्सप्रेस 05.12.23 से 01.03.24 तकरद्ध रहेगी
  • गाड़ी संख्या22857 संतरागाछी- आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस 04.12.23 से 26.02.24 तकरद्ध रहेगी
  • गाड़ी संख्या22858 आनंद विहार- संतरागाछी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 05.12.23 से 27.02.24 तकरद्ध रहेगी
  • गाड़ी संख्या15662 कामाख्या- रांची एक्सप्रेस 05.12.23 से 27.02.24 तकरद्ध रहेगी
  • गाड़ी संख्या15661 रांची- कामाख्या एक्सप्रेस 06.12.23 से 28.02.24 तकरद्ध रहेगी
  • गाड़ी संख्या12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस दिसम्बर 2023 में दिनांक 02, 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28, 30,जनवरी 2024 में दिनांक 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27, 30,फरवरी 2024 में दिनांक 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 को रद्ध रहेगी
  • गाड़ी संख्या12987 सियालदह- अजमेर एक्सप्रेस दिसम्बर 2023 में दिनांक 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29, 31,जनवरी 2024 में दिनांक 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31,फरवरी2024 में दिनांक 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28,मार्च 2024 में 01 तारीख को रद्द रहेगी.

आंशिक रूप से आगरा कैंट- मथुरा स्टेशनों के बीच रद्द की गई ट्रेनें

Tags: Indian railway, Irctc, Jharkhand news, Kodarma news, Latest hindi news, Local18, Train Cancel

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर