Search

December 22, 2025 4:51 am

प्रोजेक्ट परख 2.0 के तहत 624 विद्यार्थियों ने दी विशेष परीक्षा

मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2026 में बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पाकुड़ जिला प्रशासन ने प्रोजेक्ट परख 2.0 के तहत रविवार को केकेएम कॉलेज, पाकुड़ में विशेष परीक्षा का आयोजन किया। यह परीक्षा उन विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी, जो पूर्व में हुई प्री-टेस्ट परीक्षा में अनुपस्थित रह गए थे। विशेष परीक्षा में मैट्रिक स्तर पर सामाजिक विज्ञान और विज्ञान तथा इंटरमीडिएट स्तर पर इतिहास, भौतिकी, गणित, राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र विषयों की परीक्षा ली गई। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया, ताकि सभी विद्यार्थियों को सुचारू रूप से परीक्षा देने का अवसर मिल सके।
उपायुक्त मनीष कुमार ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था, अनुशासन और प्रश्नपत्रों की गुणवत्ता की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों और शिक्षकों को निर्देश दिया कि परीक्षाओं का आयोजन फाइनल बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर पूरी गंभीरता, निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ किया जाए, जिससे विद्यार्थियों को वास्तविक बोर्ड परीक्षा जैसा अनुभव मिल सके। इस विशेष परीक्षा में कुल 624 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें इंटरमीडिएट के 290 और मैट्रिक के 334 विद्यार्थी शामिल थे। परीक्षा शांतिपूर्ण और अनुशासित माहौल में संपन्न हुई। जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा, अनुशासन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी तरह सुनिश्चित की गई थीं।
परीक्षा के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी, एडीपीओ सहित शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी और कर्मी मौके पर मौजूद रहे। प्रोजेक्ट परख 2.0 के तहत यह पहल बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारी को मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों को समय रहते अपनी तैयारी को परखने और सुधारने का अवसर मिल सके।

img 20251214 wa00117631887658406989200
img 20251214 wa00103070990292280289361

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर