Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 1:04 am

Search
Close this search box.

74 वें गणतंत्र दिवस” तथा “बसंत पंचमी” के अवसर पर पाकुड़ पॉलिटेक्निक में ग्रामीण स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच पठन-पाठन की सामग्री का वितरण

बजरंग पंडित

पाकुड़ पॉलिटेक्निक संस्थान में 74 वां गणतंत्र दिवस हर्सोउल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के प्राचार्य डॉ० सरोज कुमार पाढ़ी तथा के उप-प्राचार्य डॉ० ऋषिकेश गोस्वामी द्धारा घंडोतोलन के साथ हुई। संस्थान के सभी छात्र -छात्राएं एवं शिक्षकों ने एक साथ मिलकर राष्ट्रगान गाया जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया।

गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी के इस पावन दिवस पर स्थानीय मटिया पहाड़ी गाँव के सरकारी स्कूल के बीच फैकल्टी वेलफेयर फण्ड (Faculty Welfare Fund) के माध्यम से पठन-पाठन सामग्री (कॉपी , कलम, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स, चच्पल इत्यादि) का वितरण किया गया।

इस बार राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी के साथ ही बसंत पंचमी पर्व भी मनाया जा रहा है। पाकुड़ पॉलीटेक्निक के प्रांगण में भी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई और बसंत पंचमी को अत्यन्त ही भव्यता एवं शालीनता से मनाया गया | हिन्दू पंचांग के अनुसार माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को ज्ञान और संगीत की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा का प्रावधान युगों से चलता आ रहा है | इस अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने पूरी पवित्रता से मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर संस्थान के विद्यार्थियों के उत्तम भविष्य एवं ज्ञान की कामना की।

इस मौके पर संस्थान के निदेशक अभिजीत कुमार और शासी निकाय की सदस्या रेणुका यशस्वी ने कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़कर छात्रों को सम्बोधित करते हुए देश के प्रति आस्था एवं समर्पण के भाव को बनाये रखने को कहा तथा छात्रो को पढ़ाई में तल्लीन रहने की अनिवार्यता पर भी बल दिया |

राष्ट्रीय पर्व तथा बसंत पंचमी के इस अवसर पर छात्रों के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर जितने वाले विद्यार्थियों को 1000/-, 750/- एवं 250/- रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया। इसके अलावा स्पीच प्रतियोगिता, देशभक्ति नृत्य और गीत प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

संस्थान के प्राचार्य डॉ० सरोज कुमार पाढ़ी ने अपने वक्तव्य में कहा की हर साल 26 जनवरी को हम भारतवासी अपने संविधान के लागू होने की खुशी में इस पर्व को धूम-धाम से मनाते आये हैं | उप-प्राचार्य डॉ० ऋषिकेश गोस्वामी ने छात्रों को गुनवक्तापूर्ण शिक्षा को सर्वोपरि रखने पर बल दिया तथा संस्थान से हर संभव शिक्षा एवं सुविधा का आश्वासन दिया | प्रसाशनिक पदाधिकारी – निखिल चंद्रा ने बताया कि भारत एक विविधता में एकता वाला देश है | अनेको धर्म , अनेकों भाषाओ एवं अनेकों जाति रहते हुए भी हम एक भारतवासी है और हरसमय राष्ट्र के गौरव के लिए एकजुट एवं प्रयासरत रहे | परीक्षा नियंत्रक अमित रंजन ने भारत के संविधान में आस्था रखने एवं स्वतंत्रता सेनानियों के बताये रास्ते का अनुगमन करने पर जोर दिया और सभी लोगों को देशहित को ऊपर रखते हुए अपने-अपने कार्यों को इमानदारी से करने की सलाह दी |
इस अवसर पर समस्त विभागाध्यक्ष, व्याख्याता एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर