Search

July 1, 2025 3:15 pm

उदयनारायणपुर पंचायत भवन में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

सतनाम सिंह

पाकुड़: 26 जनवरी 2025 को पूरे देश के साथ-साथ पाकुड़ जिले में भी 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रखंड सह 20 सूत्री अध्यक्ष मानसारुल हक ने उदयनारायणपुर के मॉडल पंचायत भवन में झंडात्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। कार्यक्रम में सोशल मीडिया प्रभारी पियारुल इस्लाम, मोतिउर रहमान, पंचायत सेवक मोकिद, रोजगार सेवक महीरूद्दीन सेख सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। झंडोत्तोलन के बाद उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाकर भारत की एकता और अखंडता को सलामी दी।अपने संबोधन में 20 सूत्री अध्यक्ष मानसारुल हक ने गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन हमें संविधान के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को याद करने और देश के विकास में योगदान देने की प्रेरणा देता है। उन्होंने सभी ग्रामीणों को देश की सेवा और सामाजिक समरसता को बनाए रखने का आह्वान किया। इस अवसर पर सोशल मीडिया प्रभारी पियारुल इस्लाम और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद करते हुए संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा का संकल्प लिया। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पंचायत भवन का माहौल देशभक्ति से सराबोर रहा। उपस्थित ग्रामीणों ने देश की सेवा और सामाजिक उत्थान में सक्रिय भागीदारी निभाने का वचन दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और मिठाई वितरण के साथ हुआ। गणतंत्र दिवस का यह आयोजन न केवल देशभक्ति का प्रतीक रहा, बल्कि ग्रामीणों के बीच देश के प्रति जिम्मेदारी और सामाजिक एकता का संदेश भी प्रसारित किया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर