अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया सभागार में गुरुवार को परिवार कल्याण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रखंड के कुल 89 आदर्श दंपतियों को प्रोत्साहन स्वरूप घरेलू उपयोग की आवश्यक सामग्रियां भेंट की गईं। डॉ. मंजर आलम ने बताया कि शादी के दो वर्ष बाद संतान प्राप्त करने वाले तथा पहले और दूसरे बच्चे के बीच कम से कम तीन वर्ष का अंतराल रखने वाले दंपतियों को आदर्श मानकर प्रोत्साहित किया गया है। कार्यक्रम के तहत पाकुड़िया सीएचसी, सलगापाड़ा पीएचसी और सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में वितरण किया गया।।मौके पर डॉ. मंजर आलम, डॉ. गंगाशंकर साह, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रभात दास, जोगेश कुमार, जीएनएम बिना मुर्मू, सूरज दास समेत सभी स्वास्थ्यकर्मी और सहिया साथी मौजूद थे।